राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने रिकॉर्ड समय में राजस्थान पटवारी परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित किया एवं साथ ही सरकारी वेबसाइट भी “धड़ाम” से बंद हो गयी और पुरे दिन बंद रही जो निश्चित ही चिंता की बात है। करोड़ों रूपये की लागत से बनी वेबसाइट अगर इस तरह बंद होने लगे और दिन भर चले भी नहीं तो निश्चित ही चिंता का विषय है।
पटवारी एग्जाम की रिजल्ट की लिस्ट http://rsmssb.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर लगाईं गयी लेकिन वो URL एवं वेबसाइट ही बंद है, लेकिन pdf फाइल पर आप रिजल्ट चेक कर सकते है एवं मित्रों से शेयर भी कर सकते है, हालांकि आपसे अनुरोध राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखें आखिर मान्य हो वही है ।
Download राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2016 pdf में OR
http://www.samanyagyan.in/wp-content/uploads/2016/03/Rajasthan_patwari_result_2015.pdf
रिजल्ट वगैराह हो जाये तो, सामान्यज्ञान की तैयारी शुरू कर दें, हमारी सामान्यज्ञान मोबाइल एप्प से, Download Lin : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan