1 to 5 May 2020 Current Affairs in Hindi Quiz, MCQs (1 to 5 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में):
1 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A. विश्व महिला दिवस
B. विश्व सुरक्षा दिवस
C. विश्व स्वास्थ्य दिवस
D. विश्व श्रमिक दिवस
Answer: D
विस्तार : 1 मई को विश्वभर में विश्व श्रमिक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस या मई दिन मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 से हुई थे जब अमेरिका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी.
कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण को अब किस मंत्रालय के अधीन कर दिया गया है?
A. रेल मंत्रालय
B. खेल मंत्रालय
C. योजना मंत्रालय
D. जल शक्ति मंत्रालय
Answer: D
विस्तार : कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) को अब हाल ही में जल से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए गठन किये गए जल शक्ति मंत्रालय के अधीन कर दिया गया है. यह सीडब्ल्यूएमए पहले जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीन था. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत हैं।
हाल ही में किस देश को 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी दी गयी?
A. नेपाल
B. चीन
C. रूस
D. सर्बिया
Answer: D
विस्तार : साल 2021 में प्रस्तावित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप अब हिंदुस्तान की जगह सर्बिया में होगा, क्योंकि भारतीय फेडरेशन मेजबानी राशि अदा करने में असफल रहा, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ को 2017 में किया गया करार तोड़ना पड़ा.
भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान चुन्नी गोस्वामी का किस शहर में हाल ही में निधन हो गया है?
A. दिल्ली
B. मुंबई
C. कोलकाता
D. चेन्नई
Answer: C
विस्तार : भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर चुन्नी गोस्वामी का हाल ही में 82 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है. वे वर्ष 1962 के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे.
संयुक्त राष्ट्र संघ में किस वर्ष भारत के परमानेंट प्रतिनिधि नियुक्त किये गए सैयद अकबरुद्दीन अब रिटायर हो गए है?
A. 2014
B. 2015
C. 2016
D. 2017
Answer: C
विस्तार : संयुक्त राष्ट्र संघ में वर्ष 2016 में भारत के परमानेंट प्रतिनिधि नियुक्त किये गए सैयद अकबरुद्दीन अब रिटायर हो गए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर उन्होंने ट्विटर पर डिप्लोमेसी को नई धार दी.
जम्मू-कश्मीर किस फोटो पत्रकार को पुलित्जर पुरस्कार 2020 मिला है?
A. मुख्तार खान
B. डार यासीन
C. चन्नी आनंद
D. उपरोक्त सभी
Answer: D
विस्तार : कोरोना वायरस संकट के बीच पुलित्जर पुरस्कार 2020 के विजेताओं की घोषणा हो गई है. विजेताओं के नाम का घोषणा ऑनलाइन किया गया. न्यूयॉर्क टाइम्स को तीन अवॉर्ड मिले हैं. जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद क्षेत्र में जारी बंद के दौरान सराहनीय काम करने हेतु ‘फीचर फोटोग्राफी’ श्रेणी में 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पत्रकार मुख्तार खान, डार यासीन और चन्नी आनंद घोषित पुलित्जर पुरस्कार हासिल करने वाले लोगों की सूची में शुमार हैं. इन तीनों ने घाटी के सामान्य जनजीवन के साथ ही प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की तस्वीरों को भी दुनिया तक पहुंचाया.