11 to 15 May 2020 Current Affairs in Hindi Quiz, MCQs (11 to 15 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में):
- अधिक सामान्य ज्ञान के लिए पढ़ें
- eShala Youtube वीडियो
- Samanya Gyan मोबाइल एप्प
कौनसी कंपनी ने छह वर्ष बाद भारत की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कम्पनी का खिताब रिलायंस से छीनने में सफलता हासिल की?
A. TCS
B. HDFC Bank
C. ONGC
D. SBI
Answer: A
विस्तार : टाटा समूह की अग्रणी आईटी कम्पनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services – TCS) ने भारत की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कम्पनी का खिताब रिलायंस इण्ड्स्ट्रीज़ लिमिटेड से छीनने में सफलता हासिल की जब मई 2020 में घोषित रिलायंस का जनवरी-मार्च 2020 तिमाही का शुद्ध लाभ 6,348 करोड़ रुपए रहा तथा यह लाभ टीसीएस के शुद्ध लाभ 8,049 करोड़ से कम रहा। रिलायंस का शुद्ध लाभ पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 39% घट गया जिसका मुख्य कारण कच्चे तेल के मूल्य में आई गिरावट के कारण उसके स्टॉक के मूल्यों में भारी गिरावट आ गई
जापान की तोकिको शिमिज़ु किस बैंक की पहली महिला कार्यकारी निदेशक पर बनी है?
A. बैंक ऑफ अमेरीका
B. वर्ल्ड बैंक
C. IMF
D. बैंक ऑफ जापान
Answer: D
विस्तार : 55-वर्षीया तोकिको शिमिज़ु (Tokiko Shimizu) को जापान के केन्द्रीय बैंक – बैंक ऑफ जापान में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर नियुक्त किया गया। यह इस बैंक के 138 वर्ष के इतिहास में पहला मौका है जब किसी महिला को इस शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है। बैंक ऑफ जापान जिसे “निचिगिन” “Nichigin”) के लोकप्रिय नाम से भी जाना जाता है, वर्ष 1882 से अस्तित्व में है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारखानों में काम की अवधि 8 घंटे से बढ़ाकर कितने घंटे कर दिये है?
A. 10 घंटा
B. 12 घंटा
C. 14 घंटा
D. 15 घंटा
Answer: B
विस्तार : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 से प्रभावित उद्योगों एवं व्यवसायों को पुन: पटरी पर लाने के मकसद से विभिन्न कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी कारखानों में कार्य करने की पाली 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे की होगी. उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाकर रोजगार के अवसरों में वृद्धि, नए निवेश को प्रोत्साहित करने और श्रमिकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से श्रम सुधारों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कारखानों, दुकानों, ठेकेदारों एवं बीड़ी निर्माताओं को खोलने के लिए पंजीयन और लाइसेंस का कार्य तीस दिन के स्थान पर एक दिन में होगा.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की अधिसूचना के अनुसार, अधिवास के लिए पात्र होने के लिए जम्मू-कश्मीर में निवास की न्यूनतम अवधि क्या है?
A. 05 साल
B. 20 साल
C. 15 साल
D. 10 साल
Answer: C
विस्तार : जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर डोमिसाइल सर्टिफिकेट (प्रोसीजर) रूल्स, 2020 को अधिसूचित किया। सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 15 दिन की समयावधि होगी, जिसके बाद आवेदक अपीलीय अधिकारी से संपर्क कर सकता है। वे सभी लोग जो 15 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में निवास करते हैं, या जिन्होंने 7 वर्षों तक अध्ययन किया है और वे कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, जम्मू-कश्मीर में 10 वर्ष तक सेवाएं देने वाले सरकारी अधिकारियों के बच्चे भी इसके पात्र हैं। अब, पश्चिमी पाकिस्तान शरणार्थी (डब्ल्यूपीआर), स्वच्छता कार्यकर्ता और जम्मू-कश्मीर के बाहर विवाहित महिलाओं के बच्चे भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए पात्र होंगे।
नागालैंड के मुख्यमंत्री का नाम बताइए जिन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21049.87 करोड़ रुपये का राज्य बजट पेश किया है। ।
A. प्रेम सिंह तमांग
B. पेमा खांडू
C. हेमंत सोरेन
D. नेफिउ रियो
Answer: D
विस्तार : नागालैंड के मुख्यमंत्री नीफिउ रियो, जो वित्त पोर्टफोलियो का प्रभार भी संभालते हैं, ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21049.87 करोड़ रूपए का राज्य बजट पेश किया।