21 to 25 May 2020 Current Affairs in Hindi Quiz, MCQs (21 to 25 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में):
- अधिक सामान्य ज्ञान के लिए पढ़ें
- eShala Youtube वीडियो
- Samanya Gyan मोबाइल एप्प
किस राज्य ने 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की है?
A. छत्तीसगढ़
B. बिहार
C. पंजाब
D. कर्नाटक
Answer: A
विस्तार : छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 मई 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ शुरू की जिसके तहत खरीफ 2019 से धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि चार किस्तो में सीधे उनके खातों में भी हस्तांतरित की जाएगी। राज्य सरकार के मुताबिक, किसान न्याय योजना के द्वारा किसानो की आय में भी बढ़ोतरी होगी जिससे गरीबी के स्तर में कमी आएगी।
निम्नलिखित में से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A. डॉ हर्ष वर्धन
B. डॉ पूनम खेत्रपाल
C. डॉ बलराम भार्गव
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: A
विस्तार : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. वह 22 मई को जापान के डॉ हिरोकी नकटानी के उत्तराधिकारी का पदभार संभालेंगे. WHO के कार्यकारी बोर्ड में वर्तमान में 34 सदस्य हैं.
रिजर्व बैंक ने 22 मई को रेपो दर 4.4% से घटाकर कितने प्रतिशत की है?
A. 4%
B. 2%
C. 3%
D. 3.5%
Answer: A
विस्तार : रिजर्व बैंक ने 22 मई को रेपो दर 4.4% से घटाकर 4% कर दी है। रिवर्स रेपो दर में भी कमी की गई है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में मीडिया को इसकी जानकारी दी। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि आज घोषित उपायों को मुख्य रूप से चार वर्गों में बांटा गया है। ये हैं – बाजार के कामकाज में सुधार लाना, आयात और निर्यात को बढ़ावा देना, ऋण सेवाओं और कार्यकारी पूंजी के मामले में राहत देकर आर्थिक दबाव को कम करना और राज्य सरकारों के वित्तीय संकट को कम करना। अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 महामारी के प्रभावों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सकल घरेलू उत्पाद की दर ऋणात्मक हो जाएगी। शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पहली छमाही में मुद्रा स्फीति की दर स्थिर रहेगी लेकिन दूसरी छमाही में कम होकर चार प्रतिशत हो सकती है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों को क्रेडिट ट्रांसफर करने के लिए किस पोर्टल के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का उपयोग करने का निर्देश दिया है?
A. शाला
B. स्वयं
C. आखर
D. आत्मनिर्भर
Answer: B
विस्तार : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने हाल ही में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को क्रेडिट ट्रांसफर के लिए मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के ‘SWAYAM’ पोर्टल पर उपलब्ध व्यापक ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (MOOC) का उपयोग करने का निर्देश दिया है। यूजीसी ने पोर्टल पर उपलब्ध 82 अंडरग्रेजुएट और 42 स्नातकोत्तर गैर-इंजीनियरिंग मैसिव ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (MOOC) की एक सूची भी जारी की है। ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए क्रेडिट फ्रेमवर्क पर यूजीसी के हालिया नियमों के अनुसार, छात्र MOOC के लिए नामांकन कर सकते हैं और जुलाई 2020 से क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।
किस देश ने हाल ही में ओपन स्काईज संधि से अलग होने की घोषणा की है?
A. अमेरिका
B. चीन
C. जापान
D. भारत
Answer: A
विस्तार : अमेरिका ने हाल ही में घोषणा की कि देश ओपन स्काइज संधि नाम की प्रमुख वैश्विक संधि से अलग हो जाएगा। 35 देशों की यह संधि सदस्य देशों के क्षेत्रों पर निहत्थे निगरानी उड़ानों की अनुमति देती है। अमेरिकी प्रशासन ने यह भी रेखांकित किया कि रूस ने संधि की शर्तों का बार-बार उल्लंघन किया है।
केविन मायेर किस कंपनी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने हैं?
A. टिक टॉक
B. फेसबुक
C. गूगल
D. माइक्रोसॉफ्ट
Answer: A
विस्तार : केविन मायेर (Kevin Mayer) चीनी कम्पनी बाइट डांस (ByteDance) के स्वामित्व वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन टिक टॉक (Tik Tok) के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) नियुक्त हुए हैं। वे अभी तक डिज़्नी के स्ट्रीमिंग व्यवसाय के प्रमुख थे तथा उन्हीं के नेतृत्व में नवम्बर 2019 में कम्पनी ने डिज़्नी प्लस (Disney +) नामक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लाँच किया था। इसके दुनिया भर में लगभग 5.5 करोड़ ग्राहक हैं। वे अब टिक टॉक के सीईओ के अलावा बाइट डांस के मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) का पद भी संभाल लेंगे। वहीं अभी तक टिक टॉक के प्रमुख का पद संभालने वाले एलेक्स ज़ू (Alex Zhu) अब बाइट डांस के उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे