26 to 30 April 2020 Current Affairs in Hindi Quiz, MCQs (26 to 30 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में):
किस म्यूचुअल फण्ड उपक्रम ने अपने 6 Debt Funds बंद करने की घोषणा की है?
A. Franklin Templeton Mutual Fund
B. Reliance Mutual Fund
C. HDFC Mutual Fund
D. Motilal Oswal Mutual Fund
Answer: A
विस्तार : पूरी दुनिया में कोविड-19 के असर के चलते और अधिक जोखिम वाली प्रतिभूतियों में निवेश के निर्णय के चलते भारतीय म्यूचुअल फण्ड बाज़ार के प्रमुख घटक फ्रैंकलिन टेम्प्लेटन म्यूचुअल फण्ड (Franklin Templeton Mutual Fund) को अपने छह म्यूचुअल फण्डों में भारी नुकसान तथा तरलता के संकट का सामना करना पड़ा। इन छह फण्डों में लगभग 31,000 करोड़ रुपए की प्रबन्धकीय परिसम्पत्तियाँ (assets under management) हैं तथा लगातार बढ़ती रिडम्प्शन दर (high redumption rate) के कारण फ्रैंकलिन टेम्प्लेटन म्यूचुअल फण्ड ने 23 अप्रैल 2020 से इन 6 फण्डों को बंद करने की घोषणा कर दी। यह भारत के म्यूचुअल फण्ड बाज़ार में इस तरह का पहला मामला है जब इस तरह फण्ड्स को बंद किया गया हो
उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसे केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में नियुक्त किया गया है।
A. सुधीर भार्गव
B. बिमल जुल्का
C. सुरेश पटेल
D. संजय कोठारी
Answer: D
विस्तार : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी संजय कोठारी (Sanjay Kothari) ने 25 अप्रैल 2020 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सादे समारोह में भारत के नए मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद की शपथ ली। सतर्कता आयोग का यह सर्वोच्च पद जून 2019 से रिक्त था जब जून 2015 से यह पद संभाल रहे के.वी. चौधरी (K.V. Chowdary) पद से सेवानिवृत्त हो गए थे तथा इस पद को कार्यवाहक तौर पर सतर्कता आयुक्त शरद कुमार (Sharad Kumar) संभाल रहे थे
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का हाल ही में निधन हो गया. वे किस बीमारी से पीड़ित थे?
A. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
B. कोविड-19
C. लंग्स कैंसर
D. ल्यूकेमिया कैंसर
Answer: A
विस्तार : अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का 29 अप्रैल 2020 को 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक के लहर दौड़ गई है. साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे. अभिनेता इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. उन्हें वर्ष 2013 में “पान सिंह तोमर” में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थाई प्रतिनिधि हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
A. राहुल सचदेवा
B. दीपक मित्तल
C. टीएस तिरुमूर्ति
D. पीयूष श्रीवास्तव
Answer: C
विस्तार : विदेश मंत्रालय में सचिव टीएस तिरुमूर्ति को 29 अप्रैल 2020 को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया. भारतीय विदेश सेवा के 1985 बैच के अधिकारी तिरुमूर्ति न्यूयॉर्क में सैयद अकबरूद्दीन की जगह लेंगे. अकबरूद्दीन कई साल से संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि हैं और जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि नई दिल्ली में, विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में आर्थिक संबंधों के सचिव के रूप में काम कर रहे तिरुमूर्ति को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
किस निजी बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 29% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है?
A. Axis बैंक
B. SBI बैंक
C. HDFC बैंक
D. ICICI बैंक
Answer: A
विस्तार : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) में 29% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इसके बाद एक्सिस बैंक की इस जीवन बीमा कम्पनी में कुल हिस्सेदारी 30% हो गई है। उल्लेखनीय है कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस वर्तमान में भारत की चौथी सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है। इस कम्पनी में शेष 70% हिस्सेदारी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ (Max Financial Services – (MFSL)की है
किस बॉलीवुड अभिनेता का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया है?
A. विनोद खन्ना
B. ऋषि कपूर
C. शम्मी कपूर
D. राजेश खन्ना
Answer: B
विस्तार : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया। ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था। ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे। उन्हें बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है।