6 to 10 May 2020 Current Affairs in Hindi Quiz, MCQs (6 to 10 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में):
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
A. राहुल सचदेवा
B. ओम कश्यप
C. जगत राय
D. श्रीकांत माधव वैद्य
Answer: D
विस्तार : श्रीकांत माधव वैद्य 01 जुलाई 2020 से कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2023 तक का होगा. वैद्य का चयन बीते वर्ष सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने किया था. श्रीकांत माधव वैद्य फिलहाल आईओसी में निदेशक हैं. श्रीकांत माधव वैद्य आईओसी निदेशक मंडल से अक्तूबर में जुड़े थे और वह संजीव सिंह का स्थान लेंगे जो अगले साल जून में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
उस भारतीय राज्य का नाम बताइये जिसने मुख्यमंत्री मंत्री शहरी रोगजार गारंटी योजना (120 दिनों के लिए’ रोजगार की ) लांच की है ।
A. हिमाचल प्रदेश
B. छत्तीसगढ़
C. गोवा
D. तमिलनाडु
Answer: A
विस्तार : कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए, हिमाचल प्रदेश (एचपी) राज्य सरकार मुख्यमंत्री मंत्री मुख्यमंत्री मंत्री शहरी रोगजार गारंटी योजना 120 दिनों तक प्रदान करेगी । मुख्यमंत्री (सीएम) जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
मुस्तफा अल- काधेमी ने 7 मई को किस देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है?
A. इराक
B. ईरान
C. लीबिया
D. तेहरान
Answer: A
विस्तार : इराक के खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने 07 मई 2020 को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. दरअसल, पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है. इससे पहले ही उनका प्रधानमंत्री पद के लिए नाम नमित किया था. संसद सत्र में 255 सांसदों ने भाग लिया और इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल- काधेमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इससे देश में पांच महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया. काधेमी को जब प्रधानमंत्री पद हेतु मनोनीत किया गया था तो उन्होंने खुफिया प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था