प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोलकाता और बांग्लादेश के तीसरे सबसे बड़े शहर खुलना के बीच रेल सेवा को 9 नवंबर 2017 को हरी झंडी दिखाई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने दो रेलवे ब्रिज जो ढाका को चिटगांव और सिलहट को जोड़ने वाले पुलों का भी उद्घाटन किया। दोनों देशों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के प्रयासों को प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार दोहराया और कहा कि इससे दोनों देशों का विकास होगा।
बंधन एक्सप्रेस नामक यह साप्ताहिक वातानुकूलित ट्रेन हर बृहस्पतिवार को कोलकाता व खुलना से चलेगी। दोनों देशों के बीच यह दूसरी यात्री ट्रेन सेवा है। कोलकाता व ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस पहले से ही सप्ताह में छह दिन चलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि इस ट्रेन सेवा से भारत व बांग्लादेश के मैत्रीपूर्ण संबंधों में और मजबूती आएगी। उन्होंने बांग्ला में कहा, ‘आज एई शुभ उपलखे दूई देसेर बासीदेर आमार अभिनंदन जानाई। आज आमादेर मैत्री बंधन आरो सुदृढ़ होलो।’ (मैं इस शुभ अवसर पर दोनों देशों के नागरिकों का अभिनंदन करता हूं। आज हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत हो गए)।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-बांग्लादेश के बीच बंधन एक्सप्रेस ट्रैन शुरू की
Filed in: Year 2017, नवंबर 2017, फ़ोटो से जाने, भारत, विश्व, व्यापार, सम-सामयिकी, समाचार, सामान्य ज्ञान, हमारा भारत