स्पेन की गरबाइन मुगुरुज़ा ने दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में हराकर 5 जून को महिला एकल ख़िताब जीत लिया है। मुगुरुज़ा ने सेरेना को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। 1998 के बाद फ्रेंच ओपन जीतने वाली मुगुरुज़ा स्पेन की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। गरबाइन मुगुरुज़ा के करियर का ये पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं इस हार के साथ सेरेना 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गईं। 2014 के फ्रेंच ओपन में भी मुगुरुज़ा दूसरे राउंड में सेरेना को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर चुकी हैं।
गरबाइन मुगुरुज़ा ने फ्रेंच ओपन महिला एकल 2016 खिताब जीता
Filed in: Year 2016, खेल जगत, जून 2016, फ़ोटो से जाने, भारत, विश्व-सार, सम-सामयिकी, समाचार, सामान्य ज्ञान